तेजप्रताप का बड़ा दावा, उनकी निजी फोटो को आनुष्का के जयचंद भाई आकाश ने ही किया वायरल।

Posted on August 19, 2025 by BiharTalkies
News and Politics
तेजप्रताप का बड़ा दावा, उनकी निजी फोटो को आनुष्का के जयचंद भाई आकाश ने ही किया वायरल।

तेजप्रताप का बड़ा दावा, उनकी निजी फोटो को आनुष्का के जयचंद भाई आकाश ने ही किया वायरल। लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह परिवारिक कलह का नया अध्याय है या राजनीति से जुड़ा कोई बड़ा खेल? तेज प्रताप के इस आरोप ने चर्चा का माहौल गरमा दिया है और यह मुद्दा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं तेजप्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ भी बनाई है। सोमवार को उन्होंने चुनाव आयोग में इसका पंजीकरण कराया, जिसे अब मान्यता मिल गई है।