अब एक दूसरे पर आरोप लगा रहे सोनम-राज

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह एक-दूसरे पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' को लीड करने वाले DIG डेविस एन आर मार्क ने सनसनीखेज खुलासा किया. कहा कि सोनम ने न केवल हत्या की साजिश में हिस्सा लिया, बल्कि राजा की लाश को खाई में फेंकने में भी तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी का साथ दिया. DIG डेविस मार्क ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने कुबूल किया कि 23 मई को सोहरा में राजा की हत्या के बाद सोनम ने उनके साथ मिलकर राजा की लाश को उठाकर खाई में फेंका. हत्या के बाद चारों मॉकटॉक नामक जगह तक दो स्कूटी से एक साथ आए. एक पर दो किलर और दूसरी पर तीसरा किलर और सोनम सवार थी. #SonamRaghuvwanshi #rajaraghuvanshi #RajKushwaha #MeghalayaHoneymoonCase #IndoreCoupleCase #bihartalkies #sonam #meghalaya #MurderCase #india #trendingnews