'जबरन कमरे में बुलाता..मना करने पर धमकी देता' पीड़ित महिला छात्राओं ने खोल दिया स्वामी का पूरा कच्�

Posted on September 25, 2025 by BiharTalkies
Crime
'जबरन कमरे में बुलाता..मना करने पर धमकी देता' पीड़ित महिला छात्राओं ने खोल दिया स्वामी का पूरा कच्�

राजधानी दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में महिला छात्राओं के साथ यौन शोषण करने वाला आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती फिलहाल फरार है. लेकिन इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए है. आरोपी स्वामी आध्यात्मिक गुरु और शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन देने की आड़ में महिला छात्राओं का जबरन शोषण करता था. आरोपी ने 28 किताबें भी लिखी है और कई किताबों में तो नामचीन हस्तियों के नाम से प्रस्तावना भी दर्ज थी. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है. इस मामले में दर्ज एफआईआर में कई तरह की बातें सामने आई है. आरोपी स्वामी ईडब्लूएस(EWS) के तहत पीजीडीएम कोर्स में पढ़ रही महिला छात्राओं को देर रात अपने कमरे में जबरन बुलाता था और उनका शोषण करता था. उसने छात्राओं के हॉस्टल में सुरक्षा के नाम पर हिडन कैमरे भी लगवाए थे. एक छात्रा को उसकी मर्जी के खिलाफ नया नाम अपनाने को भी मजबूर किया गया. जब छात्राएं इसका विरोध करती तो उन्हें डराया-धमकाया जाता और करियर खत्म करने की धमकी दी जाती. इस मामले में 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिसमें 17 छात्राओं ने बताया कि आरोपी उन्हें अश्लील मैसेज भेजता, अपशब्द बोलता, और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था. कई छात्राओं ने बताया कि तीन महिला वार्डन उन्हें जबरन कमरे तक ले जाती है और फिर आरोपी उनके साथ घिनौनी हरकत करता.