Bihar SIR : बिनोदपुर में मकान नंबर 82 पर सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट ने फैलाया भ्रम, कटिहार DM ने खोली झूठ की प

Posted on August 28, 2025 by BiharTalkies
News
Bihar SIR : बिनोदपुर में मकान नंबर 82 पर सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट ने फैलाया भ्रम, कटिहार DM ने खोली झूठ की प

Katihar SIR Controversy Ground Report: कटिहार के बिनोदपुर में मकान नंबर 82 अचानक सुर्खियों में है. बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. लेकिन, कांग्रेस के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पार्टी के साथ नया विवाद जुड़ गया है. दरअसल, कटिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर ट्वीट कर बिनोदपुर के मकान नंबर 82 में 197 वोटर होने और मकान के 20 साल से बंद होने का दावा किया था. यह ट्वीट SIR के खिलाफ विपक्ष के दावे को पुष्ट करने के मकसद से किया गया कि बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ियां हैं. इसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट ने कटिहार जिला प्रशासन में खलबली मचा दी. डीएम मनेश कुमार मीणा ने तुरंत जांच के आदेश दिए. जांच में पता चला कि मकान नंबर 82 में केवल 10-12 लोग ही पंजीकृत हैं, न कि 197. प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि यह महज अफवाह फैलाने की कोशिश थी.